मंगलसूत्र
मंगलसूत्र
मंगलसूत्र ये गहना नहीं
सवरती है जिंदगी इससे
मिलता है जीने का मक्सद
मिलती है मंगल कामना इससे
स्त्री के जीवन की आशा है
मिलती है जिने की इससे नैया
न्यौछावर कर देती है उसको जीवन
ओ है प्यार बरसाने वाला उसका संया
मान मिलकर पतीका साथ मिलता है
पती उसके हाथो मे हाथ देता है
साथ निभाने की कसम खाता है
और दोनो का संसार शुरू होता है
मंगलसूत्र जब औरत पहनती है
मेहंदी रंग लाती है चूडी खनकती है
खुशी ही खुशी जीवन में छा जाती है
उसकी पूजनीय भावना मन में उभरती है
पति के प्यार से चेहरा निखर जाता है
चारो दिशा में आनंद भर जाता है
जीवन साजन के प्यार के रंग
से रंगीन हो जाता है.
रत्नमाला श्रंगारे।
