STORYMIRROR

Mala Malsamindr

Abstract

4  

Mala Malsamindr

Abstract

कोरोना

कोरोना

1 min
330

आया आया कोरोना कोरोना 

सब जन जहाँ है उसी जगह पर रहो ना 

कुछ सावधानियाँ सब जन बरतो ना

सब जन जहाँ है उसी जगह पर ठहरो ना 


मास को पहनो नहीं तो मुँह को कपड़े से ढको ना

बीस से कंद तक अच्छी तरह से हाथ धोवो ना 

हाथ मिलाना छोड़कर हाथ जोड़कर नमस्ते करो ना 

लॉक डाऊन में किस दिन तक घर में ही रहना। 


सब जन घर में ही बैठककर कोरोना को हराओ ना

खाँसते या सीखते समय रुमाल से ढको ना 

और रुमाल को बंद डस्टबिन में डालो ना 

खासी बुखार होने पर किसी से छुपाओ ना। 


डॉक्टर की सलाह जल्द से जल्द लोना

कोरोना को हराने के लिए जन जागृती करोना 

कोरोना को हराने के लीये साथ साथ जंग लढो ना

अपने घर में ही बैठकर जंग को जीतो ना 

धरती का विनश होनेसे बचाओ ना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract