कोरोना
कोरोना
आया आया कोरोना कोरोना
सब जन जहाँ है उसी जगह पर रहो ना
कुछ सावधानियाँ सब जन बरतो ना
सब जन जहाँ है उसी जगह पर ठहरो ना
मास को पहनो नहीं तो मुँह को कपड़े से ढको ना
बीस से कंद तक अच्छी तरह से हाथ धोवो ना
हाथ मिलाना छोड़कर हाथ जोड़कर नमस्ते करो ना
लॉक डाऊन में किस दिन तक घर में ही रहना।
सब जन घर में ही बैठककर कोरोना को हराओ ना
खाँसते या सीखते समय रुमाल से ढको ना
और रुमाल को बंद डस्टबिन में डालो ना
खासी बुखार होने पर किसी से छुपाओ ना।
डॉक्टर की सलाह जल्द से जल्द लोना
कोरोना को हराने के लिए जन जागृती करोना
कोरोना को हराने के लीये साथ साथ जंग लढो ना
अपने घर में ही बैठकर जंग को जीतो ना
धरती का विनश होनेसे बचाओ ना।
