STORYMIRROR

Omkar Pokale

Inspirational Others

3  

Omkar Pokale

Inspirational Others

मजबूती का नाम महात्मा गाँधी

मजबूती का नाम महात्मा गाँधी

1 min
420

सत्य और अहिंसा के थे वो पुजारी,

पता नहीं क्यों क़ुरबानी उनकी किसी को याद नहीं आरी I


था उनमें संयम और सादगी,

निकाली थी उन्होंने अंग्रेज नामक गन्दगी I


थे वो स्वावलंबी, थी उनमें जिद और समय निष्ठा था,

छोड़ा सब आलीशान पहना धोती और पादुका I


यूं ही नहीं एइंस्टिन कहते उन्हें greatest man of 20th century,

यूं ही नहीं सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपिता और टैगोर ने दी महात्मा की उपाधि थी I


जिनके कहने पे चली थी आजादी की आंधी,

फिर क्यों कहते है मज़बूरी का नाम महात्मा गाँधी I


इससे एक सवाल उठता है


मजबूरी का नाम महात्मा गाँधी है,

की मजबूती का नाम महात्मा गाँधी है I


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational