STORYMIRROR

Omkar Pokale

Others

4  

Omkar Pokale

Others

माँ और पिता

माँ और पिता

1 min
529

माँ देती है सागर माया का,

पिता देते आसमान छाया का।


माँ ने चलना सिखाया,

पिता ने मन से डर भगाया।


दुनिया के साथ जीना माँ ने मुझे बताया,

दुखी होकर भी खुश रहना पिता ने मुझे दिखाया।


माँ सुनाती रात को लोरी,

पिता करते हर ख्वाइश पूरी।


माँ प्रतिक प्रेरणा का,

पिता मार्गदर्शन का भंडार है।


माँ है सार जीवन का,

तो पिता जीवन का आधार है।


Rate this content
Log in