मिश्रित रिश्ते
मिश्रित रिश्ते


रिश्तों की पोटली में हैं भिन्न भिन्न प्रकार के रिश्ते,
कुछ गम के रिश्ते हैं तो कुछ खुशी मिश्रित रिश्ते।
रिश्तों में नफरत की भावना से मिट जाते हैं रिश्ते,
अपनेपन से भरपूर होते हैं देखो ये चाहत के रिश्ते।
दुख में सुख में सदैव साथ निभाते हैं दिल के रिश्ते,
कभी कभी जान पर बन आते हैं फालतू से ये रिश्ते।
जिंदगी भर साथ निभाने को मजबूर कर देते हैं रिश्ते
कभी कभी मजबूर होकर भी निभाये जाते हैं ये रिश्ते।