STORYMIRROR

alpana bajpai

Others

2  

alpana bajpai

Others

अहसास

अहसास

1 min
281

एक खूबसूरत सा अहसास,

जो होता है सदा मेरे पास,

जिसे उकेरना चाहती हूँ मैं,

कलम से, सफेद पन्नों पर,


अपने खयालों की दुनिया,

को बसा लेना चाहती हूँ मैं,

जी भर के जीना चाहती हूँ,

ले कर जज्बातों का सहारा,


चुरा लेना चाहती हूं वो हसीं,

पल जिन्हें याद कर उँगलियाँ,

बरबस मचल उठतीं हैं थामने,

को कुछ कागज़ और कलम।।



Rate this content
Log in