STORYMIRROR

Preeti Kumawat

Romance

3  

Preeti Kumawat

Romance

मिली जो मैं तुझसे

मिली जो मैं तुझसे

2 mins
14K


जिंदगी ये नयी सी हुई फिर से शूरू

मिली जो मैं तुझसे

हाँ बस तुझसे ही

सारी खुशियाँ मेरी हुई मुझ से ही रूबरू

मिली जो मैं तुझसे

हाँ बस तुझसे ही

पाया तुझको तो हुआ ये किस्सा शुरू

जैसे मिली मैं खुद से

हाँ बस तुझसे ही


पल कुछ ख़ास रहा ही होगा वो

जब खुदा ने लिखी होगी

शायरी तेरे मेरे साथ की

मुस्कुराया तो जरूर होगा वो

जब जुडी होगी

डोर तेरे मेरे इस अनकहे से एहसास की

वक़्त भी थोडा रुका होगा देखने को वो

जब शाम हुई होगी

तेरी मेरी पहली मुलाकात की

मिश्री से घुले होंगे हवा में जज़्बात वो


जब अनजाने ही मिली होगी, झुकी होगी

नज़रे मेरीे अपने आप ही

फिर बातों का पहला सिलसिला वो

तब जरूर रुकी सी होगी

मेरी धड़कनो की आवाज़ भी


धड़कने मेरी तब हुई फिर से शूरू

मिली जो मैं तुझसे

हाँ बस तुझसे ही

झूमी रात भर बाँध पैरों में घुँगरू

मिली जो मैं तुझसे

हाँ बस तुझसे ही

तपिश थी दिल में मानोे कोई मरू

मिली जो मैं तुझसे

हाँ बस तुझसे ही


वार तो मुझे याद नही वो

पर जरुरी वारी होगी नज़र उतारी होगी

जो लगी होगी तुझे ज़माने भर की

सुन कर तेरे प्यारे मीठे बोल वो

मेरी जुँबा कुछ ना बोली होगी

बस गूंजी होगी आवाज़ मेरे दिल में तेरी नाम की


फिर गहरी सी मेरी साँसे वो

साथ ले आई होगी

महक तेरे आफताब की

हर बार मेरी नादान नज़रे वो

जब चुप चुपके तुझे देखती होगी

महसूस तो की होगी मेरी तड़प तूने भी

जब पकड़ी होगी तूने मेरी चोरी वो

आँखें तो मैंने जरूर चुराई होगी

पर रह न पायी होगी देखे बिना तुझे एक पल भी


हर पल ऐसा लगा मानोे ज़िन्दगी हुई फिर से शुरू

मिली जो मैं तुझसे

हाँ बस तुझसे ही

खुद से मैं फिर हुई रूबरू


मिली जो मैं तुझसे

हाँ बस तुझसे ही

ज़िन्दगी हुई ये फिर से शुरू


मिली जो मैं तुझसे

हाँ बस तुझसे ही

मिली जो मैं तुझसे

हाँ बस तुझसे ही...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance