"महेश जयंती"
"महेश जयंती"
नाम है, जिनका बाबा बम बम भोले
जिसकी कृपा से हम तो आंखें खोले
करते है, अविनाशी भोले को प्रणाम,
क्षत्रिय को बनाया वैश्य रूपी शोले
माहेश्वरी समाज के जन्मदाता प्रभु,
आप हो सांसो को चलाने वाले भोले
दे दिया, नव वैश्य समाज हौले-हौले
आप ही हो सनातन हिंदू धर्म के गोले
आपकी जय हो, जय हो शंभु भोले
