मेरी शायरी
मेरी शायरी


अगर इश्क हादसा है तो इससे गुजरने दो
दो दिलों को इसमे घायल होने दो।
ये मत पूछो कैसे लम्हा गुजारा करते हैं
माशूका की तस्वीर कागज पर उतारा करते हैं।
अधूरा है चाँद, अधूरी है रातें
अधूरे हैं हम या अधूरी है हमारी चाहतें।
ए दिल, खामोश रह अपने प्यार के लिए
एक दिन वो तड़पकर आएगी तुझे पाने के लिए।