मेरी प्यारी बहन।
मेरी प्यारी बहन।
परियों से प्यारी मेरी छोटी प्यारी बहना हो।
भैया को स्नेह करने वाली एक बहना हो।।
बड़ी हो तो मम्मी पापा की फटकार से बचाने वाली।
छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छिपने वाली बहना हो।।
बड़ी हो तो चुपके से भाई के पॉकेट में रुपये रखने वाली।
छोटी हो तो चुपके से रुपये निकाल लेने वाली बहना हो।।
छोटी हो या बड़ी हर बात पर झगड़ने वाली।
परियों से प्यारी मेरी छोटी प्यारी बहना हो।।
बड़ी हो तो गलती पर हमारे कान खींचने वाली।
छोटी हो तुम अपनी गलती पर सोर्री भैया कहने वाली।।
अपने से ज्यादा भाई से प्यार करने वाली।
परियों से प्यारी मेरी छोटी प्यारी बहना हो।।
