STORYMIRROR

Pinky Dubey

Abstract Tragedy Classics

4  

Pinky Dubey

Abstract Tragedy Classics

मेरी माँ

मेरी माँ

1 min
298

मेरी माँ ने जब से होश सबला

उनके माता पिता जब वोह चार साल की थी गुज़र गए

तब से दुःख ही दुःख देखा

मगर हार नही मानी

डटकर सामना किया

जब बड़ी हुई तोह शादी हुई

हर एक लड़की के जैसे मेरी माँ के भी बहुत सपने थे


मगर उनके पती ने वोह सपनो को तोड़ दिया

जोरू का गुलाम बनने के बदले वोह

अपनी माँ का लाडला बनना पसंद किया

फिर भी मेरी माँ ने हिम्मत नहीं हारी

क्युकी उनको विश्वास था आएगी

उनके पास एक नन्ही परी जो उनके दुःख को समझेंगी

जो होगी उनकी अपनी


बहुत दुआ और मनातो बाद आई ये परी

जिसके आने से वोह बहुत खुश थी

उसके लिए सारा दर्द वोह सेह लेती

सास के ताने

पंखे से खुद को ठंडी लगने पर अपनी नन्ही परी के लिए

वोह भी सेह लेती की वोह जग न जाए


उसको अच्छा पकवान पकाके देती

माँ तु क्यु है इतनी अच्छी

माँ मैं बहुत बुरी हूँ

मुझे माफ़ करना

मैं तुम्हे बहुत सताती हूँ

मगर माँ मैं तुम्से बहुत प्यार करती हूँ

मेरी माँ जो है सबसे अच्छी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract