मेरी मां मेरी गुरु
मेरी मां मेरी गुरु


मेरी मां मेरी पहली गुरु है,
उनसे ही होती मेरी जिंदगी शुरू है,
चलना सिखाया बोलना सिखाया,
मेरी मां ने मुझे जिंदगी का हर गुण सिखाया,
मेरी मां ने कभी गुरु, कभी दोस्त सभी का किरदार निभाया ,
अपनी बात रखने का,
और बड़ों की बात का मान रखने का,
जिंदगी के हर लम्हे को जीना सिखाया,
#thankyouteachers