STORYMIRROR

Kumar Aman PM

Drama

3  

Kumar Aman PM

Drama

मेरी जिंदगी

मेरी जिंदगी

1 min
370

अजीब सी दास्तां दे रही यह जिंदगी

खुद की आत्मा से दूर हो रही हर खुशी।

कुछ हलचल सी हो रही इस दिल की

एक पल को रुक सी गयी है यह जिंदगी।


आगे निकलने की चाहत में था दूर खड़ा

पर यहाँ तो हर रास्ते ही बदल गयी

सोचा आगे निकल आया तो ठहर सा गया

पर जिंदगी में मानो कुछ कमी सी रह गयी।


खुद से मिलने की चाहत ने मुझको

अपनी जिंदगी से ही मुझको दूर कर दी

क्या यही सच्चाई थी मेरी जिंदगी की

कुछ पाने की चाहत सबकुछ खत्म कर दी।


जहां थी मेरी हर पल की वो खुशी

क्यों अब दर दर सी अब भटक रही

अजीब सी दास्ताँ दे रही यह जिंदगी

खुद की आत्मा से दूर हो रही खुशी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama