मेरे सपने
मेरे सपने
थामे रहना हाथ मेरा ऐ ख़ुदा
कांटों भरा ये जीवन,
दिल ए नादान को खुशियों से जीवन,
महकाने की चाह है,
औकात नहीं मेरी फिर भी,
हर तरफ खुशहाली देखने की इच्छा है,
कोई भूखा ना सोए,
कोई अनपढ़ ना रहे,
बस ये सपना पूरा करना है,
थामे रहना हाथ मेरा ऐ ख़ुदा
कांटों भरा ये जीवन।
