STORYMIRROR

Aakriti Sharma

Inspirational Others

2  

Aakriti Sharma

Inspirational Others

मेरी माँ

मेरी माँ

1 min
151

भगवान कहती थी तुझे पहले 

अब भगवान मानने लगी हूँ माँ

तेरी हर डाँट अखरती थी पहले 

अब तेरी फ़िक्र पहचानने लगी हूँ माँ


तेरी हर चिंता पे हँसती थी पहले 

तेरी चिंता को समझने लगी हूँ माँ

तेरी सिखाई अच्छी बातें याद आती है

अब ये बातें सब को सिखाने लगी हूँ माँ


कमज़ोर समझती थी तुझे पहले 

हर कमज़ोरी को हिम्मत बनाने की

कोशिश करने लगी हूँ माँ

तुझे दुनिया जैसा बनाने को कहती थी

अब खुद तुझ जैसा बनना चहती हूँ माँ


हर मुश्किल में माँ ही क्यों याद आती है 

ये बात अच्छे से जानने लगी हूँ माँ

भगवान कहती थी तुझे पहले 

भगवान मानने लगी हूँ माँ


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational