मेरी माँ
मेरी माँ
भगवान कहती थी तुझे पहले
अब भगवान मानने लगी हूँ माँ
तेरी हर डाँट अखरती थी पहले
अब तेरी फ़िक्र पहचानने लगी हूँ माँ
तेरी हर चिंता पे हँसती थी पहले
तेरी चिंता को समझने लगी हूँ माँ
तेरी सिखाई अच्छी बातें याद आती है
अब ये बातें सब को सिखाने लगी हूँ माँ
कमज़ोर समझती थी तुझे पहले
हर कमज़ोरी को हिम्मत बनाने की
कोशिश करने लगी हूँ माँ
तुझे दुनिया जैसा बनाने को कहती थी
अब खुद तुझ जैसा बनना चहती हूँ माँ
हर मुश्किल में माँ ही क्यों याद आती है
ये बात अच्छे से जानने लगी हूँ माँ
भगवान कहती थी तुझे पहले
भगवान मानने लगी हूँ माँ
