STORYMIRROR

Suman Shashi

Inspirational

3  

Suman Shashi

Inspirational

जिन्दगी

जिन्दगी

1 min
184

जिन्दगी

का कोई किस्सा सुनाते हैं ...?

बंद कमरो में रौनक लगाते हैं

मायूस सी जिंदगी सोई क्यूँ है ...?

चलो उसको सता के जगाते हैं !


सुनते है, जिंदगी चार दिन की

क्यूँ..? बोझ इसको बनाते हैं ,

जी ले हंस ले हर एक पल में

अगले पल की खबर से

सब हमको अनजान बनाते हैं !


यूँ धूप का खिलना

यूँ बादल का सिमटना

क्यूँ ..? दिन का आगाज़ बताते हैं

ढली शाम तो पंछी घरौंदों को

लौट आते हैं !

कि कोई किस्सा सुनाते हैं

बंद कमरो में रौनक लगाते हैं !! 


पानी का बुलबुला

हाथों में सजा के चले

सबकी नजरों से बचा चलाते हैं

थोडा़ सा दिखा के चलाते हैं !

उसको सताके जगाते हैं

कि कोई किस्सा सुनाते हैं !

बंद कमरे में रौनक लगाते है !!

  


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

More hindi poem from Suman Shashi

जिन्दगी

जिन्दगी

1 min വായിക്കുക

Similar hindi poem from Inspirational