कोरोना से ना डरें
कोरोना से ना डरें
कोरोना से ऐसे ही ना डरें हम
कि ऐसे डरने से कोरोना नहीं जाएगा ।
घर बाहर जाओ तुम
मास्क जरूर पहन लो,......
की ऐसे डराने से कोरोना भाग जाएगा
कोरोना जो पॉजिटिव आए
तो हम भी बने पॉजिटिव
यहां पॉजिटिव का पॉजिटिव से
मेल नहीं भाग जाएगा ......
कि ऐसे डराने से कोरोना भाग जाएगा
तुम उठते बैठते घूमते फिरते
कभी किसी से हाथ ना मिलाना
कि बार-बार हाथ धोना कभी ना भूले
लोगोंको बोल दो वैक्सीन ले लो भाई
कि जिंदगी से हाथ धोना नहीं पड़ेगा
कि ऐसे कोरोना तो भाग जाएगा
उबालो तुलसी,अरडूसी,अदरख और हल्दी
की इसमें चुटकी भर नमक तुम डाल दो
कि ऐसे कोरोना तो भाग जाएगा।
