माँ सरस्वती और भारतकी प्रतिष्ठा
माँ सरस्वती और भारतकी प्रतिष्ठा
माँ सरस्वती तू वरदान दे ऐसा,
रोशन करें इस देश को हम ।
मेरे शरीर के कण-कण में तू ,
संचार कर विद्या का अणु अणु ।
हे माँ सरस्वती.........
तेरी कृपा से सारे जहां में ,
आगे ही आगे बढ़ते चले हम ।
तेरा हाथ न उठे हमारे सिर से,
विद्या हमारी हो सुफलम् सुफलम्
हे माँ सरस्वती.........
करते पूजा हम तेरी तो दिलसे ,
रंग यहां कभी रिश्वतका हे तो
इस रंगको मिटा दे रंग दे ऐसा ,
ईमान के रंगमें रंग जाए सब जग ।
हे माँ सरस्वती.........
जन्मे यहां श्री वेदम व्यासजी,
भारत देशका तुझे नाम दिया हे ।
इसलिए कहाई माँ तू प्यारी "भारती",
भारत देश बना मेरा गौरवशाली हे ।
हे माँ सरस्वती.......
