STORYMIRROR

Abhijit Tripathi

Romance

3  

Abhijit Tripathi

Romance

मेरे ना होने पर

मेरे ना होने पर

1 min
272

कल मेरे ना होने पर, तुम नयनों से अश्क बहाओगे।

याद करोगे हर पल मुझको, खुद को रोक ना पाओगे।


कल रोने से बेहतर है, कि आँसू आज बहें दो-चार।

भला मुझे भी पता चले, कितना मुझसे करते प्यार।


कल मुझपर जो फूल चढ़ाओगे, आज ही वो दे जाओ ना।

मरने पर जो लफ्ज़ हैं कहने, आज ही वो कह जाओ ना।


क्या मतलब जो माफ करोगे, दुनिया से जाने के बाद।

आज नफरतें भूल सको, तो जीवन हो जाए आबाद।


कल तड़पोगे, याद करोगे, लेकिन लौट नहीं मैं पाऊंगा।

सब नातों को तोड़ के "अभि" जब मिट्टी में मिल जाऊंगा।


आज तड़प लो मेरी खातिर, मुझको पास बुला लो तुम।

वक्त नहीं कल पास रहेगा, आज ही साथ बिता लो तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance