STORYMIRROR

Parinita Sareen

Abstract Inspirational

3  

Parinita Sareen

Abstract Inspirational

मेरे दिल की हर एक धड़कन

मेरे दिल की हर एक धड़कन

1 min
329

मेरे दिल की हर एक धड़कन है एक नया एहसास,

हर वक्त, हर घड़ी, हर लम्हा बनाती है यह खास।


आरज़ू और अरमानों में मशगूल एक परिंदे को

जैसे उड़ने का आसमान,

एक मजदूर के थकावट वाले दिन के बाद, 

बच्चों के चेहरों पर जैसे वो खिलती मुस्कान।

एक बेटी की सफलता पर माता, पिता और भाई का वो प्रेम और शान,

एक सिपाही का अपनी शहादत देकर रखना अपने देश का मान।


 मेरे धड़कते दिल के भी है कुछ ऐसे ख्वाब,

 जिन्हें पूरा करना ही होगा मेरा असल खिताब।

 जज़्बा और जुनून भरे कुछ समाज को भी देने है जवाब,

 इन्द्रधनुष के रंगो से भरनी है सबके जीवन की किताब।


तो सच है ना कि मेरे दिल की हर एक धड़कन है एक नया एहसास,

हर वक्त, हर घड़ी, हर लम्हा, हर पल बनाती है यह खास।

है मेरा विश्वास बनाऊंगी मैं इसे खास...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract