STORYMIRROR

Lokanath Rath

Inspirational

3  

Lokanath Rath

Inspirational

मेरे देश की जवान.....

मेरे देश की जवान.....

1 min
256

मेरे देश के जवान वीर हैं, रखवाले इस देश के ,

सीमा पर खाड़े हैं क्या कहना है उनका ,

मेरे देश के जवान.......


देश के लिए लड़ते हैं दिए कितने बलिदान

क्या कहना है उनकी ये वीरता के

मेरे देशके जवान.....


आंधी आये तूफान भी आये डरते नहीं वो जवान

रखवाले है इस देश के मान सम्मानके

मेरे देश के जवान.........


सीने मे छुपा है घर परिवार का प्यार

लाखो सलाम है उनकी इस कुर्बानी को

मेरे देशके जवान........


क्या धूप क्या ठण्ड है वो डरते नहीं

तोड़ते है सदा वो हर घमंड को दुश्मन के

मेरे देश के जवान.....


सान से वो लड़ते हैं बढ़ते हैं लक्ष्य की ओर

रखते है सदा मान अपने ये तिरंगे के

मेरे देश के जवान....


कोई कुछ कहता रहे फर्क नहीं पड़ता

ये है प्यार यारो समझो उन बीर सपूतों के

मेरे देशके जवान.......


सर पे कफन बाँध रखे है खाई है कसम

दुश्मन को मिटा के करेँगेरक्षा हम सबकी

मेरे देशके जवान......


जीते है वो कई जंग जितने के है जज़्बा

थकते नहीं डरते नहीं वो लाडले है इस मिट्टीके

मेरे देशके जवान.......


आओ चले उन्हें सब नमन करें शत शत बार

याद करें गर्व से सुनकी उनकी वीर कहानी के

मेरे देशके जवान......


धुन .

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरा मोती...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational