मेरा वतन
मेरा वतन
यह वतन हमारी जान है,
हम सब की पहचान है
संस्कृतियों का मेला है,
नित त्योहारों की बेला है
सुंदरता की खान है
यह वतन हमारी जान है..................................
वीरों का यह देश है,
महिमा इसकी विशेष है
हम सबको अभिमान है,
यह वतन हमारी जान है.................................
मिलकर कदम बढ़ाना है ,
भेदभाव मिटाना है
शांति का देना ज्ञान है,
यह वतन हमारी जान है........................................
