STORYMIRROR

Swastik Sharma

Children

4  

Swastik Sharma

Children

मेरा वतन

मेरा वतन

1 min
257

यह वतन हमारी जान है,

 हम सब की पहचान है


 संस्कृतियों का मेला है, 

नित  त्योहारों की बेला है

सुंदरता की खान है 

यह वतन हमारी जान है..................................


वीरों का यह देश है,

 महिमा इसकी विशेष है 

 हम सबको अभिमान है,

 यह वतन हमारी जान है.................................


मिलकर कदम बढ़ाना है ,

भेदभाव मिटाना है 

शांति का देना ज्ञान है,

 यह वतन हमारी जान है........................................


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children