चेतना मैम की कक्षा
चेतना मैम की कक्षा
1 min
648
चेतना मैम कक्षा में आईं ,
आते ही वो ज़रा मुस्काईं ।
सुप्रभात की हो गई वर्षा ,
शंकाओं पर भी हुई खूब चर्चा।
बच्चे मिलकर शोर मचायें ,
मैडम जी कुछ सुन ना पायें ।
प्रश्न उत्तर का दौर चला ,
मुझको मौका खूब मिला ।
अब तो होगी खूब पढ़ाई ,
चेतना मैम कक्षा में आईं।
आते ही वो ज़रा मुस्काईं।
