STORYMIRROR

Dinesh charan

Drama

3  

Dinesh charan

Drama

मेरा साथी जाम

मेरा साथी जाम

1 min
144

जब बेवफा बनकर

     तुम ने मुझे बहकाया।

न जाने क्यों, साथी मुझे 

     यह जाम ही नजर आया।


तुम्हारी बेवफाई भुलाने को 

     इस कदर जाम पर जाम पीता गया।

पता नहीं मैं मयखाने में 

     या मयखाना मेरे अन्दर जीता गया।


कमबख्त फिर भी हर सांस

      तुम्हारा नाम लेती रही।

तुम्हारी बेवफाई मेरी मोहब्बत,

      से बगावत करती रही।


जीती मोहब्बत मेरी,

      हारी तेरी बेवफाई।

ए बेवफा आज फिर 

      तू मेरे आंगन में है आई।


जा मैंने तुझे है 

      आज ठुकराया।

और उस गम के साथी जाम को,

      अपना है बनाया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama