मेरा प्यारा हिंदुस्तान
मेरा प्यारा हिंदुस्तान
यह देश है मेरी शान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
मेरा दिल व मेरी जान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।।
है हिमालय आनोबान ।
गंगाजल है आयुष्यमान ।
रंग-रंगीलो राजस्थान ।
सागर भी है आलीशान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।।
मानवता सबका है ईमान ।
संध्या पुजा, सहर अजान ।
नीराली है इसकी पहचान ।
अब हो जा तू एक मान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।।
लोक तंत्र इस की जान ।
हिंदु हो या मुसलमान ।
हक सभी के एक समान ।
इस आजादी रख तू भान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।।
बुद्धि का लोहा मान ।
सक्षम है यंगगीसतान ।
यह देख हमारे यान ।
है दुनिया भी हैरान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।।
शौर्य मराठों का अभिमान।
पंजाब के सब बलवान ।
अब दुश्मन ले तू ये जान ।
तेरी मिट जाएगी पहचान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।।
इतिहास कहे बलिदान ।
मेरी देशभक्ति तू जान ।
सरहद पर लेकर जान ।
फहराओ तिरंगा महान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।।
