STORYMIRROR

Dr. Sharik Sheikh

Abstract

3  

Dr. Sharik Sheikh

Abstract

यादें

यादें

1 min
359

तेरी यादों से भी तेरा एहसास होता है 

तू साथ नहीं पर दिल के पास होता है 


जब कभी तू मिलता है मेरे खवाबों में 

हवाऐ महकती है, लम्हा खास होता है


कान बजते हैं , फोन की रिंगटोन से 

दिल धडके बेताहाशा, बदहवास होता है 


विछड़ के मुझसे, याद तो करते ही होंगे 

लगा आवाज दी तुम ने, यूँ भास होता है 


वह मंजिल मेरी, उसे तलाश मंजिलो की

बिछड़ गया मोड़ पे, दिल उदास होता है 


सीख लिया हमने यादों के सहारे जीना

शारीक, कहीं दर्द का कीसास होता है.


  

बे-तहाशा - rashly, headlong, recklessly


बद-हवास - भौचक - stupefied


कीसास - retributive justic


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract