मेरा पहला प्यार
मेरा पहला प्यार
मेरा पहला प्यार..
ना भूल पाया कभी...
तेरा गुस्सा, 'तेरी बातें
वो मुलकातें, जजबात
तू तो थी मेरा पहला प्यार...
तू लगती थी प्यारी...
जैसी चमन मे फुलवारी
जैसी भी थी यार...
तू तो थी मेरा पहला प्यार...
तू आकर कहती थी ...
तो कभी गले पड़ती थी
तेरा होना, ना होना छलता यार
तू तो थी मेरा पहला प्यार...
तू खुद एक उलझन थी...
और मेरा तेरे प्रति समर्पण
दिन रात तेरा सपना देखना
तू ही तो थी मेरा पहला प्यार...
पता नही क्यूँ और कैसे...
तू लापता हो गई...
मै तुझे ना ढूंढ पाया न भूल पाया
तू ही तो थी मेरा पहला प्यार...
अब जी रहा हूँ तेरी यादों के सहारे
घुट घुट कर मरने से अच्छा है...
'तेरी तस्वीर देख के रोना...
तू ही तो थी मेरा पहला प्यार...

