मेरा कसूर क्या है
मेरा कसूर क्या है
सवालो मे गिरी थी मैं
नजाने क्या हो रहा था मेरे साथ
हर किसिके सवालों के लिये
कटकरे मे खडी थी मै
नाही मैने कुछ गुन्हा किया था
मैंने तो सिर्फ प्यार किया था
तो मै गुन्हेगार बन गई थी
हर किसी कि तानो सेे गिरी थी मै
जिसके मन मे जो आया
सब बोलते जा रहेे हैं
बिना सोचे समझे बोले चले जा रहे हैं
मेरा कसूर क्या है
कोही नहीं बता रहा है।
