STORYMIRROR

Saurabh Kumar

Abstract

4  

Saurabh Kumar

Abstract

मेरा कौन सच्चा यार है

मेरा कौन सच्चा यार है

1 min
306

उठता गिरता

रुकता चलता

कभी संभल-संभल

कभी खूब मचल

जीवन की

यही धार है

ढूँढूं रूककर

मैं कुछ पल

मेरा कौन सच्चा यार है।


उष्ण शीतल

कोई निश्छल

कभी तिक्त कसाय

कभी मधुर सा फल

अम्बर भूतल

बस आज कल

ढूँढूं रूककर

मैं कुछ पल

मेरा कौन सच्चा यार है।


दिया बाती

जैसे साथी

करे जगमग

जो भाँति-भाँति

जो मिलन हो

तो त्यौहार है

ढूँढूं रूककर

मैं कुछ पल

मेरा कौन सच्चा यार है।


जैसे तृप्त करे

तृष्णा को जल

वाणी मधुर

स्पर्श कोमल

पतझड़ के बाद जो

सावन की बौछाड़ है

ढूँढूं रूककर

मैं कुछ पल

मेरा कौन सच्चा यार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract