STORYMIRROR

Sunil Kumar

Inspirational

4  

Sunil Kumar

Inspirational

मेरा भाई मेरा अभिमान

मेरा भाई मेरा अभिमान

1 min
222

खुशियों के खातिर हमारे

खुशियां अपनी देता त्याग

मेरा भाई मेरा अभिमान। 


मुझ पर करता जां निसार

रक्षा करता बनकर ढाल 

मेरा भाई मेरा अभिमान।


खुद से ज्यादा रखता मेरा ध्यान

सुख-दु:ख में आता जो काम

मेरा भाई मेरा अभिमान।


मेरे घर-आंगन की है शान

सबसे अलग उसकी पहचान

मेरा भाई मेरा अभिमान।


लड़ते-झगड़ते आपस में हम

पर करते एक-दूजे से प्यार

मेरा भाई मेरा अभिमान।


रौशन जिससे मेरा घर-द्वार

ईश्वर का है अनुपम वरदान

मेरा भाई मेरा अभिमान।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational