मेरा भाई मेरा अभिमान
मेरा भाई मेरा अभिमान
खुशियों के खातिर हमारे
खुशियां अपनी देता त्याग
मेरा भाई मेरा अभिमान।
पूरी करता मेरी हर मांग
रक्षा करता बनकर ढाल
मेरा भाई मेरा अभिमान।
सपनों के खातिर हमारे
अपने सपने देता त्याग
मेरा भाई मेरा अभिमान।
गलतियों पर हमें देता डांट
करता फिर स्नेह - दुलार
मेरा भाई मेरा अभिमान।
खुद सहता वो कष्ट अपार
हम पर न आने देता आंच
मेरा भाई मेरा अभिमान।
ईश्वर का है अनुपम वरदान
रौशन जिससे मेरा घर-द्वार
मेरा भाई मेरा अभिमान।
