STORYMIRROR

Sunil Kumar

Children

4  

Sunil Kumar

Children

मेरा बगीचा

मेरा बगीचा

1 min
505

छोटा सा बगीचा मेरा

सच्चा साथी है मेरा

भांति-भांति के पौधे इसमें 

हर्षित करते मन मेरा

छोटा सा बगीचा मेरा।


कुछ फूल कुछ कांटे इसमें 

तरह-तरह के जीव भी इसमें 

सुख-दु:ख में होता यहां डेरा मेरा

छोटा सा बगीचा मेरा।


फूलों से लदी हर एक डाली

महके इनसे जीवन फुलवारी

हर लेती है सब दुःख मेरा 

छोटा सा बगीचा मेरा।


शोभा इसकी सबको भाती

ताजी शुद्ध हवा भी मिल जाती

महके इससे घर-आंगन मेरा

छोटा सा बगीचा मेरा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children