मेरा अधिकार............।
मेरा अधिकार............।
मेरे मत का करता हूं मतदान,
मेरे रक्त का करता हूं रक्तदान,
जिगर रखता हूं महादान,
कोई भुखा ने सोह इसलिए करता हूं अंन्नदान।
मेरा अधिकार..................।
मेरा अधिकार रिश्ते को निभाना,
अगला निभाए फरिश्तों को,
मैं समुंदर का छोर,
ए दोस्त तु है अंधेरे को घनघोर।
मेरा अधिकार..................।
सर्प क्यों देता है जहर,
सर्दी क्यों देती है कहर,
सबका अलग-अलग फर्ज,
सब को करना पड़ता है बुक में दर्ज।
मेरा अधिकार..................।
बुको में काला अक्षर क्या सिखाते हैं,
टीवी में फिल्म क्या दिखाते हैं,
वतन के वास्ते यह सब करना पड़ता है,
क्योंकि यह चलने पर बहुत अकड़ता है।
मेरा अधिकार..................।
