STORYMIRROR

Prem Thakker

Romance

4  

Prem Thakker

Romance

में रिश्ता निभाऊँगा

में रिश्ता निभाऊँगा

1 min
358


सुनो दिकू......

मोहब्बत की है तुम से, रास्ते मे इसे न ठुकराउंगा

वादा है मेरा, इस रिश्ते को आखरी सांस तक निभाउंगा


न जाने कैसा वक्त आगे आएगा

यह ज़माना हमारे रिश्ते को कांटो पर भी चलाएगा


तुम्हें गोद में उठाकर अपने पैरों को कांटो पर बिछाऊंगा

हमारे रिश्ते पर किसी एक की भी उठी उंगली न चलाऊंगा

वादा है मेरा, इस रिश्ते को आखरी सांस तक निभाउंगा


प्यार में दर्द अक्सर सबको मिलता है

हर कोई अपने आंसुओ को लबों से सिलता है

आसान नही होता छोड़ जाना शिद्दत से मिले हुए प्यार को

उसपर भी तो दर्द का आसमान गिरता है


जुदाई में हर प्यार एक तरफा नही होता

जुदा होनेवाला हर शख्श बेवफा नही होता


DikuPrem के प्यार से यह हर किसीको साबित कराऊंगा

वादा है मेरा, इस रिश्ते को आखरी सांस तक निभाउंगा

प्रेम का इंतजार अपनी दिकू के लिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance