STORYMIRROR

J P Raghuwanshi

Inspirational Children

4  

J P Raghuwanshi

Inspirational Children

मेला

मेला

1 min
361

चलो मेला चलें, चलो मेला चलें।

मैया नर्मदा के दर्शन करें।।

चलों----------


कातक की पूनों खों लगो है मेला।

देखो बैल गाड़िन को ठेलमठेला।।

चलों----------


मैया नर्मदा के करिहें स्नान।

साधु और संतो से लै ले हैं ज्ञान।।

चलों----------


कक्का और काकी तो,

हो गए तैयार।

उन है की बग्गी में,

बन जेहें चार चलों।

चलों-----------


मौड़ा-मौड़ियों को,

सब रखियों ध्यान।

दाल वाटियों को ,

धर लो सामान।

चलो-------------


बड़े ही रसीले बने हैं पकवान।

मोदी जवाहर की लगी है दुकान।।

चलो-------------


मैया की मन से सब,

कर लो भक्ति।

जीवन जीवें की,

वे देहें शक्ति।।

चलों------------


बम्बुलिये गांव,

मिल बम्बुलियें गांव।

माता नर्मदा को,

खूवै मनाव।।

चलों------------


बड़े-बड़े ऊंचे-ऊंचे झूला लगे।

मंदिर के झण्डा सुहाने लगे।।

चलों------------


खेल खिलौनों की,

लगी हैं दुकान।

दद्दा चला रओं ,

जा पान की दुकान।।


चलों मेला चलें,

चलों मेला चलें।

मैया नर्मदा के दर्शन करें।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational