STORYMIRROR

Neerja Sharma

Abstract

3  

Neerja Sharma

Abstract

मेला

मेला

1 min
261

अज़ब दुनिया

गज़ब का मेला 

इतनी बड़ी भीड़

फिर भी अकेला


इस मेले की रीत निराली

अलग चेहरों का एक माली 

मदारी ज्यूँ बंदर को नचाये 

वैसी है सब की जिंदगानी।


जिंदगी के मेले भीड़ बड़ी है 

भागम भाग जिंदगी छूटी है

रिश्तों का यहाँ मोल नहीं है 

सबसे सस्ती बोली लगी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract