STORYMIRROR

Karuna Gudheniya ( kukku ❤️😊)

Inspirational

4  

Karuna Gudheniya ( kukku ❤️😊)

Inspirational

मेहनत का परिणाम

मेहनत का परिणाम

2 mins
235

कठिनाइयां तो जीवन का वरदान है,

इससे ही मनुष्य का आधार है।

इसमें छिपा अनमोल सा ईनाम है

जो इनसे डटकर लड़ता

वहीं बनता बलवान है।


जो इससे डरकर भागता,

वहीं हो जाता बदनाम है।

सफलता की मंजिल को जो पाना है,

कठिनाइयां को गले लगाना है।


अंगारों पर चलकर ही तो,

फूलों का रास्ता बनाना है।

कभी बारिश कभी गर्म हवाओं के थपेड़े,

सहकर ही खुशनुमा जिंदगी को महसूस करना है।


अपने सपनों को शिद्दत से पाना हो तो,

संघर्षों से हाथ मिलाना है।

जीवन की इन कठिन राहों में,

किसी का हम साया बन जाना है।


वक्त की नजाकत में,

ना खुद को हम को खोना है,

संघर्षों के परिदृश्य में,

करमवीर हमको होना है।


हाथों की लकीरों से भी आगे निकल कर,

किस्मत को चुनौती देना है।

हर मंजिल को पाने के लिए,

सपनों को नयी उड़ान भरना है,

जिंदगी की कठिनाई से,

हमें उदास नहीं होना है।थाम हाथ सपनों का,

हमको हर मुश्किल से पार होना है।

निराशा से भरे मन को,

हमें आशाओं से भरना है।


एक दिन पा लेंगे हर ऊंचाई को,

बस हमें अपने कर्म पथ पर निरंतर चलना है।

कठिनाइयां तो जीवन का वरदान है,

जो इससे पार चला गया वो ही इंसान है।


हर सपना सच होगा तेरा भी,

बस मन में लाना एक नया तुफान है।

मेहनत से सब हासिल होता,

संघर्ष ही जीवन की पहचान है।


कठिनाइयां से पार होकर ही,

हर सपने का होता नया अंजाम है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational