STORYMIRROR

Reena Kakran

Inspirational

3  

Reena Kakran

Inspirational

मधुमक्खी दिवस

मधुमक्खी दिवस

1 min
409


हर साल 20 मई को,

मधुमक्खी दिवस मनाते।

इनके संरक्षण के बारे में,

जागरूकता बढ़ाते।।


पैरों में परागकण चिपकाकर,

एक फूल से दूसरे पर ले जाती।

फल, सब्जी, अनाज, उत्पादन में,

भरपूर योगदान देती।।


पारिस्थितिकी तन्त्र का,

ये करती हैं सन्तुलन।

जैव विविधता का,

ये करती हैं संरक्षण।।


होती हैं बहुत लाभकारी,

बनाती हैं शहद गुणकारी।

बैक्टीरिया, वायरस नहीं छोड़ती,

कोई बीमारी ये नहीं फैलाती।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational