STORYMIRROR

Jaya Tagde

Inspirational

4  

Jaya Tagde

Inspirational

मदारी

मदारी

1 min
470

जीवन भी एक खेल मदारी

जो न समझे रहे अनाड़ी

चलती रहे जीवन की गाड़ी

अभी अगाड़ी कभी पिछाड़ी।


वक्त हरपल निशाना बनाए

तकदीर हो तो बच पाए

रजनी अपना आँचल फैलाए

दूर होता उजियारा नज़र आए।


मुश्किलें मित्रता निभाए

हरपल साथ चलती जाए

कदम से कदम साथ मिलाए

चुके न कभी न भूल पाए।


आओ मुश्किलों से हाथ मिलाए

चलो अब तुमसे ही दोस्ती निभाए

तुम्हारे हर वार को सह जाए

मुस्कुराकर दोस्ती निभाए।


जीवन सुगम बन जाए

जब तकलीफ ही हो हमसफ़र

फिर किसी से क्यों घबराए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational