मच्छर पे असर
मच्छर पे असर
हमने पूछा ये क्या कर दिया
मच्छर बोला पी कर तेरा खून
मैं जाऊंगा रंगून
करूँगा वहां से टेलीफून
हाल कैसा है जनाब का
मैंने कहा मेरे हिट का क्या हुआ
बोला बहुत बुरा हुआ तेरी सेहत बिगड़
गयी,
मच्छर बोला तुझको दमा हुआ,
मैंने पूछा कैसे?
बोला तुम जो मुझे भगाने को जलाते हो
हम तो इधर-उधर छिप जाते हैं
आप फिर पछताते हैं
मैंने पूछा तुझे भगाने का क्या करुँ उपाय
मच्छर बोला प्रकृति को अपनाओ
नीम,नीम और नीम जलाओ
हम पर तो होगा नहीं तुम पर भी
नहीं होगा असर।
