मौत के सौदागरों को मारो
मौत के सौदागरों को मारो
यह गुटका तंबाकू शराब बेचने
वाले ड्रग्स बेचने वाले।
ऐसे मौत के सौदागरो को मारो।
ऐसे दुश्मनों को मारो।
जो हमारे युवा पीढ़ी को है गुमराह करते
ऐसे लोगों को हटा दो, हटा दो।
जब तक है लोग खुद ना समझें
यह मौत की सौदा गिरी चलती रहेगी।
हमारी युवा पीढ़ी इसमें उलझती रहेगी ।
अपने आप को बर्बाद करती रहेगी, करती रहेगी।
या तो हटा दो या मिटा दो, मिटा दो ।
कुछ ऐसे तो कानून बना दो ।
की सिगरेट शराब जुआ ड्रग सब बंद हो जाए।
कुछ ऐसी तो सजा बना दो
कि लोग इनके अंदर फंसते हुए डरने लग जाए।
कुछ ऐसा तो करो मेरे यारों की यह
मौत के सौदागर खुद ही भाग जाएं।
यह मौत के सौदागर है, देश के दुश्मन
पहचानो इन को मिटा दो मिटा दो।
