STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Abstract

3  

AVINASH KUMAR

Abstract

मैं सागर तू नदिया होती

मैं सागर तू नदिया होती

1 min
475

मानती हो अगर मुझको अपना सागर

तो नदी बनके मेरी तरफ बहना होगा


मानती हो यदि स्वयं को मेरी शक्ति 

तो सती बन मेरे लिए लडना होगा


मेरे अधरो पर रख अपने अधर.

मेरे जीवन का पूर्ण विष पीना होगा. 


मेरी हर ज्वाला को मेरे हर ताप को.

मन में बसे हर संताप को  


अपने शीश धरे गंगा जल से

तुमको ही शीतल करना होगा 


रिक्त पड़े इस हृदय के हर कोने को 

बस अपने प्रेम से भरना होगा 


मानती हो अगर मुझको अपना सागर 

तो नदी बन मेरी तरफ बहना होगा


अगर मैं सागर तू नदियाँ होती

तुझको मेरी तरफ बहना ही होता


तोड़ के सारी कुप्रथाएं

तुझको मुझमे घुलना ही होगा


कुमार का है संकल्प यही कि

नदिया को सागर में मिलना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract