STORYMIRROR

चेतना प्रकाश चितेरी , प्रयागराज

Inspirational

3  

चेतना प्रकाश चितेरी , प्रयागराज

Inspirational

मैं मजदूर

मैं मजदूर

1 min
149


मैं मजदूर हूं,

गर्व से कहता हूं,

मैं मजदूर! हूं , मैं मजदूर हूं ।


मेरे चेहरे पर ना कोई शिकन,

मैं बोझ उठाता हूं,

जूझता, बुझता हूं,

फक्र से कहता हूं,

मैं मजदूर ! हूं ,मैं मजदूर हूं।


मैं भाग्य पर नहीं बैठता ,

नित कार्य करता हूं,

मैं अपने को कोसता नहीं,

मैं उनसे लड़ता हूं ,

मेरा अधिकार जो छीन लेते हैं,

मैं अपने पे नाज करता हूं,

मैं मजदूर! हूं, मैं मजदूर हूं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational