STORYMIRROR

Padma Agrawal

Romance Others

4  

Padma Agrawal

Romance Others

मैं खुशकिस्मत हूँ

मैं खुशकिस्मत हूँ

2 mins
375

         


        मैं खुश किस्मत हूँ

        क्योंकि मेरे वो मुझे बहुत प्यार करते हैं

        मैं सोचती हूँ कि प्यार वो नहीं कि

        पति महंगी बनारसी साड़ी

        लेकर आये या फिर गहने जेवर गढ़वाये

        जब वह प्यार भरी नजरों से मेरी ओर

        देख कर अनायास कह उठते है  

        ये सूती साड़ी तुम पर कितनी खिलती है

        इस साड़ी में तुम कितनी सुंदर लगती हो

        उस समय मुझे भी उन पर बहुत प्यार आता है

        वह सूती धानी साड़ी मेरी यादगार साड़ी बन जाती है

        मेरा तन मन दोनों धानी धानी हो उठता है

        मेरी पलकें नई नवेली सी शर्मा कर झुक जाती हैं

        मैं खुशकिस्मत हूँ

      

क्यों कि मेरे वो मुझे बहुत प्यार करते हैं

      क्यों कि प्यार वह नहीं कि

      पति महंगे उपहारों से घर को भर दें

      मैं खुश हो जाती हूँ, जब मेरे वो

      मेरे जन्मदिन पर प्यार से मुस्कुराते हुये

      मेरे जूड़े को बेले की लड़ियों से

      सजा कर हैप्पी वाला बर्थ डे बोलते हैं

     और प्यार से मेरी नरम हथेलियों को अपनी

      मुट्ठी में बंद कर लेते हैं

      उन पलों में तन का बंधन


मन का बंधन बन

मन भीग भीग उठता है ,....

मैं खुश किस्मत हूँ

क्यों कि मेरे वो मुझे बहुत प्यार करते हैं

मेरे वो मुझे महंगे होटल में

ले जाकर खर्चीले डिनर नहीं करवाते

परंतु अपने आंगन में बैठ कर

खुले आसमान के नीचे

जब हम दोनों बैठकर

साथ में खाना खाते है और

प्यार भरे पल गुजारते हैं

वह खुशनुमा पल सारे कैंडिल लाइट डिनर

से ज्यादा आनंददायी होता है

उन आत्मिक प्यार भरे पलों को जीकर

मैं खुश हो जाती हूँ

मैं खुश किस्मत हूँ

क्यों कि मेरे वो

मुझे बहुत प्यार करते हैं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance