मैं कौन हूँ
मैं कौन हूँ


मैं कौन हूँ ? आज सवाल पूछती हु खुदको,
मैं कौन हूँ ? आज खुद से ही अनजान हूँ मैं
दूसरों की दोस्त हूँ मैं पर खुद की क्या हूँ मैं ?
मैं कौन हूँ ? धुंधला -धुंधला सा भूतकाल हूँ मैं
मैं क्या हूँ ? क्या मैं जानती नहीं खुद को ?
आईना भी पूछता है सवाल मुझे, तू कौन है ?
धुंधली सी हो गयी है खुद से खुद की पहचान।
मैं कौन हूँ ? बस अब ढूंढने चली हूँ खुद को,
मैं कौन हूँ ? खुद मैं मुझे ढूढने चल पड़ी हूँ मैं
फिर ना रहेगा ये सवाल कभी कि, हूँ मैं कौन ?