#मैं एक नारी हूँ।
#मैं एक नारी हूँ।


जिंदगी की कहानी हूँ
हर नारी की ज़ुबानी हूँ
घर की रानी हूँ
थोड़ी अल्हड़ हूँ
थोड़ी नादानी हूँ
थोड़ी अभिमानी हूँ
थोड़ी स्वाभिमानी हूँ
थोड़ा चिढ़ाती हूँ
थोड़ा मुसकुराती हूँ
थोड़ा खिलखिलाती हूँ
थोड़ा -सा ज्यादा ही
आत्मविश्वासी हूँ...।