नशा
नशा
नशा चाहे ना ही करो
मगर जरा सरूर रहना
अच्छा है।
मतलबी लोगों से
हमेशा दूर रहना
अच्छा है।
अपनी खुद्दारी का भी
गरूर रहना भी
अच्छा है।
सत्य वचन कहने
के लिए मशहूर
रहना अच्छा है।
घमण्ड न आ जाए
धन दौलत का
इसलिये दोस्त मेरे
जरा सा मजबूर
रहना अच्छा है।
