तुलसी मैया
तुलसी मैया


कार्तिक माह में तुलसी मैया
हमारे घर में खुशी ले के पधारे।
घर में लिपा- पुता आँगन
रंग -बिरंगी रंगोली से सजा है
मैया की मंजरी खिलखिला कर....।
रंगोली पर गिरे मुस्कुरा मुस्कुरा कर।
माता जी की आराधना करूं
हाथ जोड़ कर, मंत्र बोलकर।
हमारे गृह में श्याम निवास करें
समृद्धि साथ राधा के संग वास करें।