मैं और तू
मैं और तू
मैं तुमसे कहता हूं वो हर बात जो मैंने ख़ुद से की है ।
मैं तुम में देखता हूं वो शख़्स जो मैंने ख़ुद में देखा है।
मैं तुम पर करता हूं वो भरोसा जो मैंने खुद पर किया है।
मैं तुम से अपनी सारी परेशानियां बांटना चाहता हूं जो मैंने ख़ुद से बांटी है।
मैं तुम में मिल जाना चाहता हूं जैसा मैं खुद में मिला हूं।