STORYMIRROR

Geeta Upadhyay

Inspirational

4  

Geeta Upadhyay

Inspirational

मैं 21वीं सदी की नारी हूं

मैं 21वीं सदी की नारी हूं

1 min
380

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


"मैं 21वीं सदी की नारी हूं"


कोयले में दबा हीरा बनकर चमचमा रही हूं

दुर्बल अबला हीन समझने की भूल मत करना 

बुझी राख में छिपी चिंगारी हूं 


मैं 21वीं सदी की नारी हूं 


कर्मठता निष्ठा निष्पक्षता संवेदनशीलता 

से अपना हर दायित्व निभा रही हूं 

अल्हड़ स्वच्छंद मदमस्त बिंदास बनकर 

डरपोक छुई मुई सी के जैसी परिभाषाओं को झुठला रही हूं 

नई नई ख्वाहिशों ख्वाबों सपनों की व्यापारी हूं 


मैं 21वीं सदी की नारी हूं 


दिव्य तेज से भरी शिक्षित हूं प्रोत्साहित हूं

हर सम्मान पा रही हूं ऊंचाइयों की हदों के पार भी

अपना परचम लहरा रही हूं

हल्के में मत लेना सौ सौ पर भारी हूं

 

मैं 21वीं सदी की नारी हूं


कुछ जान पाई हूं खुद को 

अभी कुछ और पहचान लगा रही हूं

बेटी होकर भी बेटा बनकर दिखला रही हूं

पापा की परी मां की राज दुलारी हूं

 

मैं 21वीं सदी की नारी हूं 


हौसलों के पंख लगा उड़ी जा रही हूं 

वक्त के सितम सहकर भी बड़ी जा रही हूं

 हर छवि में युगों से मैं बड़ी न्यारी हूं 

काली का रूप कभी तो राधा रानी प्यारी हूं 


मैं 21वीं सदी की नारी हूं


पापी दुष्ट निर्लज्ज वहशी दरिंदों के लिए तलवार दो धारी हूं 

बिना ऋण के भी अपना सर्वस्व न्यौछारी हूं

जननी हूं धूरी हूं विद्या हूं श्रद्धा हूं ममता हूं हर प्रेरणा तुम्हारी हूं


 मैं 21वीं सदी की नारी हूं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational